घर और मकान में क्या अंतर है !!
1 घर बसाया जाता है और मकान बनाया जाता है.
2 घर में कई सारे लोग प्यार के साथ रहते हैं और मकान में कोई न रहे या कोई एक व्यक्ति रहता है.
3 घर में बड़ों का प्यार, सम्मान और आशीर्वाद होता है जबकि मकान में इन चीजों का कोई मतलब नहीं होता है.
4 घर लोगों से मिल के बनता है जहां लोग प्यार के साथ रहते हैं जबकि मकान ईटों, पत्थर, सीमेंट, बालू, लकड़ी आदि का बना होता है.
5 घर के लिए जरूरी नहीं की लोगों के पास शानदार रहने की जगह हो जहां कई लोग सुख के साथ एक साथ रहने लगते हैं उसे ही घर मान लिया जाता है जबकि मकान लोगों से नहीं सामान से बनता है.
6 घर में रिश्ते होते हैं जैसे की भाई, बहन, भाभी, पिता, माता, पति, पत्नी, बच्चे आदि. जबकि मकान में इन सब चीजों का कोई मतलब नहीं होता है.
7 एक मकान को घर बनाया जा सकता है लेकिन एक घर को मकान नहीं.
अब तो आप जान गये हैं कि Home और House में क्या अंतर होता है.
तो दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी कैसी लगी हमे जरूर बताएं और यदि ये आपके काम आयी हो तो हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। साथ ही यदि कोई सुझाव या सवाल आपके मन में हो तो उसके लिए भी आप हमे नीचे कमेंट कर सकते हैं हम पूरी कोशिश करेंगे आपकी समस्या का समाधान करने की.

Leave a comment