What is a basic knowledge of computers?
Introduction.
इस आर्टिकल में बेसिक कंप्यूटर ज्ञान क्या होता है? वो ज्ञान प्राप्त करने में आपको मदद मिलेगी। कंप्यूटर और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी ऐसा साधन है जिसका स्किल आपमें होना चाहिए।
स्मार्टफ़ोन के क्रांति आने के बाद भारत के लोग सुचना प्रौद्योगिकी की और बहुत तेजी से आगे जा रहे है।
आजकल हर किसी के पास स्मार्टफोन या कंप्यूटर जरूर होता है। चाहे बुजुर्ग हो या बच्चा हर कोई स्मार्टफोन चला लेता है। कई घरो में आपने देखा होगा की बच्चे बिना फ़ोन पकडे खाना नहीं खाते पहले के ज़माने में यह सबकुछ नहीं था ।
आज से 20 साल पहले बहोत ही कम लोग इस से जुड़े थे, या कंप्यूटर को यूज़ करते थे, इनमे से सिर्फ कुछ काम हम किआ करते थे, जैसे की इलेक्ट्रिक बिल भरना, बोर्ड का रिजल्ट देखना, या कोई बड़े ऑफिस में लेटर टाइप होता था, लेकिन जो मुख्य काम है उसे स्पेशलिस्ट ही करते थे।
Desktop Computer
Fundamental of Infomation System
यह इतना आसान कैसे होगया ? इसे हमे समझना होगा की Information System कैसे काम करता है? जब आप एक कंप्यूटर के बारे में सोचते हैं, तो शायद आप केवल उपकरण के बारे में सोचते हैं। जैसे आपको लगता होगा कि इसमें मॉनिटर है या कीबोर्ड या एक CPU है, । यह इससे कहीं ज्यादा है। यह सब Information System का एक हिस्सा है, इसके लिए हम यहाँ पता करते है, यह सब काम कैसे करता है ?
Hardware
एक उपकरण में जितने भी Physical Parts हम देखते है, जैसे की मॉनिटर, कीबोर्ड, माउस, CPU, स्पीकर इन सभी को हार्डवेयर कहा जाता है। हार्डवेयर सिस्टम सॉफ्टवेयर के बिना नहीं चलता। इसी लिए एक कंप्यूटर को चलाने के लिए सबसे पहले उसमे Microsoft कंपनी का Windows Os या apple का MAC Os डालना पड़ता है।
Computer Hardware Parts
Software
सॉफ्टवेयर निर्देशों का एक सेट है जो कंप्यूटर को बताता है कि क्या करना है। इसमें दो प्रकार के सॉफ्टवेयर होते है, जैसे की एक है ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर,और दूसरा एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर। ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर से कंप्यूटर के सारे हार्डवेयर चलते है। जैसे हमने पहले बताया विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम। और एप्लीकेशन से किसी भी विशेष प्रॉब्लम को Solve करने के लिए तैयार किआ जाता है। उदहारण के लिए आपको लेटर टाइप करना है, तो इसके लिए एप्लीकेशन बना है, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस या आपको फोटो एडिट करना है, फिर इसके लिए फोटोशॉप के एप्लीकेशन को यूज़ करेंगे ।
Operating System in computer
Data
डाटा इनफार्मेशन का एक संग्रह है। यह कोई भी इनफार्मेशन हो सकता है, जैसे की Text, Number, Image, Video, Sound इत्यादि।कंप्यूटर द्वारा Process और Store रहता है। जिस से यूजर को आसानी से उपयोग कर सके।
Various types of Data
User
यूजर यानी उपयोगकर्ता वह व्यक्ति होता है, जो कंप्यूटर का उपयोग करता है। कंप्यूटर सिस्टम और सॉफ्टवेयर के मदद से उपयोगकर्ता को सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के बारे में पता होना चाहिए, की वो काम कैसे करते हैं। एक End User सॉफ्टवेयर के मदद से कोई भी Problem का Solution कंप्यूटर से करता है।
Network & Connectivity
आज के लगभग सभी कंप्यूटर Information System में कनेक्टिविटी से जुड़ा हुआ है, जिससे कंप्यूटर की जानकारी को जोड़ने और साझा करने की अनुमति मिलती है। हम इसे इंटरनेट कहते है। इंटरनेट कनेक्शन किसी भी टेलीफोन लाइनों, केबल या हवा के माध्यम से हो सकता है।कनेक्टिविटी उपयोगकर्ताओं को अपनी Information System की क्षमता और उपयोगिता का विस्तार करने की अनुमति देती है। एक यूजर इंटरनेट के मदद से अपनी सारी जानकारी शेयर कर सकता है।
Network & Connectivity Illustration
What are the basic computer skills?
उपयोगकर्ता Document को टाइप करने, ईमेल भेजने, गेम खेलने और वेब ब्राउज़ करने के लिए कंप्यूटर का उपयोग कर सकता है। आप स्प्रैडशीट, Presentation और यहां तक कि वीडियो बनाने या Edit करने के लिए भी इसका उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आपको Basic Knowledge of Computer आना चाहिए। कई नौकरियों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेसिक कंप्यूटर स्किल की आवश्यकता होती है। इनमे से आपको यह सब कम से कम सीखना पड़ेगा।
- ऑपरेटिंग सिस्टम (माइक्रोसॉफ्ट विंडोज)
वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ़्टवेयर (माइक्रोसॉफ्ट वर्ड )
स्प्रैडशीट सॉफ़्टवेयर (एक्सेल)
प्रस्तुतिकरण सॉफ़्टवेयर (पावर पॉइंट )
ईमेल (Gmail )
इंटरनेट एवं वेब ब्राउज़िंग
डाटा एंट्री
सोशल मीडिया मैनेजमेंट
Conclusion : यह आर्टिकल से आपको पता चल गया होगा की एक बेसिक कंप्यूटर ज्ञान के लिए हमे कौन कौन से नॉलेज की ज़रूरी होती है। यह आर्टिकल कैसा लगा हमे जरूर कमेंट कर के बताये और आपका भी कुछ इस विषय की नॉलेज है तो हमे जरूर शेयर कीजिये हम उसे सुधारने की कोशिश करेंगे धन्यवाद 🙏
