DIRECT AND INDIRECT SPEECH IN HINDI

इस Lesson में हम आज बहुत ही महत्वपूर्ण Topic को पढ़ेंगे जिसका नाम है Direct and Indirect Speech in Hindi अप्रत्यक्ष कथन Indirect Speech यह कुछ छात्रों को बहुत कठिन Lesson लगता है जिसे हम आज अच्छे से बहुत सारे उदहारण के साथ सभी नियमों के साथ समझेंगे जिसके बाद आपको कभी Indirect Speech के Lesson में कोई परेशानी नहीं…

इस Lesson में हम आज बहुत ही महत्वपूर्ण Topic को पढ़ेंगे जिसका नाम है Direct and Indirect Speech in Hindi अप्रत्यक्ष कथन Indirect Speech यह कुछ छात्रों को बहुत कठिन Lesson लगता है जिसे हम आज अच्छे से बहुत सारे उदहारण के साथ सभी नियमों के साथ समझेंगे जिसके बाद आपको कभी Indirect Speech के Lesson में कोई परेशानी नहीं होगा।

Direct and Indirect Speech in Hindi “किसी की कही गई शब्दों या बात को हम दूसरे व्यक्ति को दो तरीकों से बता सकते हैं। पहला तरीका ये है कि, हम कहने वाले शब्दों या बात को दूसरे व्यक्ति को जैसे के तैसे ही बता सकते हैं; और दूसरा तरीका ये है कि कहने वाले शब्दों को हम दूसरे व्यक्ति को अपने शब्दों में उसके कहे गये अर्थ को बता दें कहें।”

अर्थात “दूसरे शब्दों में कहे गये शब्दों को अपने शब्दों में कहें परन्तु शब्दों का अर्थ बिलकुल बदलना नहीं चाहिए, यही शब्द या वाक्य को ही अप्रत्यक्ष कथन Indirect Speech कहते हैं।”

जब हम प्रत्यक्ष कथन Direct Speech को अप्रत्यक्ष कथन Indirect Speech में परिवर्तन करते हैं तो हमें कुछ नियमों का पालन करना आवश्यक होता है जिससे अप्रत्यक्ष कथन Indirect Speech बनाना आसान हो जाता है। आइये इस नियम को अच्छे से उदाहरण के साथ समझें…

He said , “I am going to cinema now.”

यह Direct Speech का वाक्य है, अब हम इसका Indirect Speech बनाते हैं जिसे आप देखिये;

He said that he was going to cinema.

ऊपर दिए गए उदाहरण से हम कुछ नियमों को समझने की कोशिश करते हैं कि कैसे Direct Speech को हम Indirect Speech में बदल सकते हैं।

DIRECT AND INDIRECT SPEECH RULES IN HINDI

1. Direct Speech के दो भागों को आपस में जोड़ने के लिए किसी शब्द का प्रयोग पड़ सकता है। जैसे कि ( उदा. में देखिये that का प्रयोग किया गया है। )

2. Indirect Speech के शब्द बनाते समय सर्वनाम Pronoun बदलना पड़ सकता है। जैसे कि ( उदा. में देखिये I को he में बदला गया है। )

3. Indirect Speech के शब्दों बनाते समय कुछ समय काल Tense को भी बदलना पड़ सकता है। जैसे कि ( उदा. में देखिये अपूर्ण वर्तमानकाल Present Continuous Tense को अपूर्ण भूतकाल Past Continuous Tense में बदला गया है। )

4. कुछ समय वाक्यों में आवश्यकतानुसार काल Tense को दर्शाने वाले शब्द को और सहायक क्रियाओं Helping Verbs को बदलना पड़ सकता है। जैसे कि ( उदा. में देखिये कि now को then में बदला गया है। )

Indirect Speech बनाते समय कुछ Terms का Use किया जाता है जिसे हमें समझना आवश्यक है, आइये इसे समझें

1. REPORTING VERB

Inverted commas के बाहर जो Sentence होता है, उसके क्रिया Verb को Reporting verb कहते हैं। जैसे

Example

He said, “I am going to cinema now.”

इस उदाहरण के वाक्य में said Reporting verb है।

2. REPORTING SPEECH

Inverted commas के अंदर जो Sentence रहता है, उसे Reported Speech कहा जाता है। जैसे

Example

He said, “I am going to cinema now.”

इस उदाहरण के वाक्य में “I am going to cinema now.” Reporting Speech है।

3. VERB OF THE REPORTED SPEECH

Reported speech में उपयोग होने वाला Verb को ही Verb of the Reported Speech कहते हैं। जैसे

Example

He said, “I am going to cinema now.”

इस उदाहरण के वाक्य में going verb of the reported Speech है।

जब हम Direct Speech को Indirect Speech में Change करते हैं तो इसके लिए कुछ General Rules और कुछ Special Rules बनाये गये हैं, General Rules के उन नियमों को हर प्रकार के Sentence के साथ बनाया जाता है, परन्तु Special Rules के विभिन्न प्रकार के Sentence जैसे Assertive, Interrogative, Imperative, Optative, Exclamatory. के लिए अलग अलग Rules होते हैं।

NOTE : सबसे पहले General Rules को समझने के लिए 3 प्रकार में बाँटा गया है जो कि निम्नलिखित है;

DIRECT AND INDIRECT SPEECH RULES IN HINDI

1. CHANGE OF PERSON

Direct speech को Indirect speech में बदलने के लिए Reported speech में उपयोग किये गये सर्वनाम Pronouns को निम्नलिखित प्रकार से बदलते हैं;

1. First Person को Reporting Verb के Subject के अनुसार बदलते हैं।

2. Second Person को Reporting Verb के Object के अनुसार बदलते हैं।

3. Third Person को Reporting Verb में कोई भी बदलाव नहीं किय जाता है।

2. CHANGE THE TENSE

यदि Direct speech को Indirect speech में बदलते समय Reporting verb में Present tense या Future tense हो तो Reported speech के Tense में कोई भी बदलाव नहीं होता है, केवल जरुरत के हिसाब से Pronoun को Change किया जाता है। लेकिन यदि Reporting verb, Past tense में हो तो Reported speech के Tense को निम्नलिखित प्रकार से Change किया जाता है


Discover more from Study Point Muradabad

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Responses to “DIRECT AND INDIRECT SPEECH IN HINDI”

  1. Dev

    Sir all tences ka structure bhe bata dana

    Like

    1. Payal Study Point

      We will post soon…

      Like

    2. Payal Study Point

      Dear Dev
      Read our post Tense in Hindi https://payalstudypoint.school.blog/2023/06/28/tense-in-hindi/

      Like

Leave a reply to Payal Study Point Cancel reply

Discover more from Study Point Muradabad

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Design a site like this with WordPress.com
Get started