Tense in Hindi

Tense in Hindi: Definition, Rules, Types एवं Examples English ग्रामर में Tense का महत्व सर्वाधिक माना गया है, क्योंकि Time के अनुसार कार्य कर रहे Sentences को वर्णन करने में अहम भूमिका निभाता है. हलाकि, Time और Tense दोनों अलग-अलग पहलु है. Time का सम्बन्ध क्रिया के अर्थ से रहता है जबकि Tense का सम्बन्ध क्रिया के…

Tense in Hindi: Definition, Rules, Types एवं Examples

English ग्रामर में Tense का महत्व सर्वाधिक माना गया है, क्योंकि Time के अनुसार कार्य कर रहे Sentences को वर्णन करने में अहम भूमिका निभाता है. हलाकि, Time और Tense दोनों अलग-अलग पहलु है. Time का सम्बन्ध क्रिया के अर्थ से रहता है जबकि Tense का सम्बन्ध क्रिया के रूप से. लेकिन इन दोनों का सम्बन्ध Tense के Formation से पुर्णतः हो जाता है इसलिए इस चैप्टर का अध्ययन आवश्यक हो जाता है. 

Tense के माध्यम से समय के तीनो पहलुओं का अध्ययन करना अनिवार्य है, जिसमे Present Tense, Past Tense और Future Tense पर विशेष बल दिया जाता है ताकि Time and Tense के अंतर को सावधानीपूर्वक समझा जा सके. 

समय का अध्ययन कार्य की स्थिति बताता है कि कौन सा कार्य किस स्थिति में हुआ और सबसे महत्वपूर्ण कि कार्य होने का समय क्या था आदि. समय का स्थिति का पता tense के तीनो रूपों के अध्ययन करने से चलता है जिसमे Tense के 12 रूप होते है. कोशिश करे कि Types of Tenses के 12 रूपों का अध्ययन ध्यानपूर्वक करे.

Time And Tense in Hindi

सामान्यतः Time (समय) और Tense (काल) दोनों ऐसे शब्द है, जिसमे सम्बन्ध होते हुए भी अंतर मौजूद है. दोनों का अंतर निचे दिए टेबल के अनुसार Rules of Tenseसे समझते है.

Time का प्रयोग सामान्य अर्थ में होता है, जबकि Tense का प्रयोग विशेष अर्थ में Verb के Form का निरूपण करने के लिए किया जाता है.

Tense Definition in Hindi

Tense की परिभाषा: क्रिया का कोई भी रूप जिसके द्वारा कार्य सम्पादित होने के समय या स्थिति का पता चले, वह Tense कहलाता है. अंग्रेजी में Tense Definition अलग-अलग दिया गया है जिससे याद करना या समझना आसान होता है.

Any of the forms of the verb that may be used to indicate the time of the action or state expressed by the verb is called tense.
Or
These show the time of an action and its degree of completeness is called Tense.
Or
The study of every form is called Tense.
Or
Time is Tense
Or
To express the time of an action and its degree of completeness is called Tense.

Or

Tenses denote the time of action. They show when the work is done.

Tense पहचानने के नियम

Tense का पहचान उसके क्रियाओं से होता है क्योकिं क्रिया टेंस का बोध कराती है कि सब्जेक्ट वाक्य में क्या कर रहा है. अर्थात,

अगर किसी वाक्य में Subjects के द्वारा कुछ कार्य करने की अभिव्यक्ति हो रही हो, तो वह वाक्य Tense के अंतर्गत आते है. जैसे;

राम आम खा रहा है. यहाँ राम आम खाने का कार्य कर रहा है, अर्थात यहाँ Action हुआ है. इसलिए, यह Types of Tense का एक भाग है.

Note:- यह नियम टेंस सिखने के दृष्टिकोण से सबसे महत्वपूर्ण है. क्योंकिं टेंस की पहचान ही टेंस बनाने का तरीका बताता है.

(Tense Chart)

Kinds of Tense

बनावट एवं प्रयोग के अनुसार Tense को तीन प्रमुख वर्गों में विभाजित किया गया है. जो इस प्रकार है;

  1. Present Tense (वर्तमान काल)
  2. Past Tense (भूतकाल)
  3. Future Tense (भविष्यत काल)

ये Types of Tense के महत्वपूर्ण भाग है. इसलिए, सभी अध्ययन विस्तारपूर्वक किया जाता है.

Tense (काल) में क्रिया की भिन्न-भिन्न अवस्थाओं को व्यक्त करने के लिए प्रत्येक Tense के चार भेद है.

  1. Simple Indefinite / Indefinite
  2. Continuous / Progressive / Imperfect
  3. Perfect
  4. Perfect Continuous / Perfect progressive

Tense के प्रत्येक वाक्य को चार अलग-अलग तरीकों से बनाया जाता है जो इस प्रकार है.

  • Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य)
  • Negative Sentence (नकारात्मक वाक्य)
  • Interrogative Sentence (प्रश्नवाचक वाक्य)
  • Negative Interrogative Sentence (नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य)

Tense Translation Rules (Tense का नियम)

टेंस के चारो भागों के अनुवाद करने का नियन एक दुसरे से भिन्न होता है. इसलिए उदाहरणस्वरूप  निचे अंकित किया गया है जिसे समझ कर आपकी परेशानी कुछ हद तक हल हो सकती है.

प्रत्येक का उदाहरण प्रत्येक Tense के निचे दिया है जो दर्शाता है कि Tense के प्रत्येक वाक्य अलग-अलग भाव व्यक्त करते है. 

Present Tense Chart

इस Tense के चार भेद होते है जो इस प्रकार है. 

Tense का सूत्र या फार्मूला विशेष स्थिति में सजाया गया है जो याद करने में सरल है.

Note:- Present Tense के प्रत्येक भेद को उपर विस्तार से पढ़ सकते है.

Tense Examples:- 

ख़ुशी मिठाई खाती है.
Khushi eats sweets.

क्या होमलोग यह काम अनेक वर्षो से नही कर रहे है?
Have we not been doing this work for several years?

पिंकी सोमवार को पटना नही जा रही है.
Pinki is not going to Patna.

अजय ने दुकान क्यों खोला है?
Why has Ajay opened the shop?

Past Tense Chart

इस टेंस की मदद से भूतकाल में हुए घटनाओं का अध्ययन किया जाता है जो बताता है कि कौन-सा कार्य भूतकाल में किस समय हुआ और उसकी स्थित क्या थी आदि.

Examples:- 

उसने अपनी कार बेच डाली.
He sold his car.

मैं घूमने नही जा रहा था
I was not going for a walk.

क्या मैंने तुम्हारा मदद नही की?
Did I not help you?

वह अपनी योजना में सफल क्यों नही हुआ?
Why did he not succeed in his plan?

Future Tense Chart

Type:-पहचान:-Rule:-
Simple Future Tenseगा, गे, गी S + Shall / Will + V1 
Future Imperfect Tense Future continuous Tenseता रहूँगा, ते रहेंगे, ती रहेगी Shall / Will + be + V1
Future Perfect Tenseचुकेगा, चुकेगी, चेकेंगेShall / Will + Have + V3
Future Perfect continuous Tenseता हुआ रहूँगा, ते हुए रहेंगे Shall/Will + Have +been +V4

Examples:- 

मैं अगले साल अवश्य पास करूँगा.
I will pass next year.

पुलिस कुछ नही करेगी.
The police will not do anything.

मैं उसकी प्रतीक्षा करता रहूँगा.
I shall be waiting for him.

क्या वर्षा शुरू होने के पहले वह घर पहुँच चुकेगा?
Will he have reached home before it rains?

Note:- दिए गए उदाहरण में Types of Tense के अनुशार वाक्य दिया गया है जो इसे समझने एवं याद करने में आसान बनाता है. प्रत्येक Tense विस्तार से अगले चैप्टर में पढ़ सकते है जो लिंक के माध्यम से दिया गया है. 

Tense Examples in Hindi

उदाहरण के माध्यम से सभी Tenses का प्रयोग देखते है और समझने का प्रयास करते है कि ये कैसे हमारे दैनिक जीवन के आवश्यक है.

हमलोग क्रिकेट खेलते है.We play cricket.
तुमलोग झगड़ा नही करते हो.You don’t quarrel.
राधा यहाँ नाच रही है.Radha is dancing here.
वह मेरी मदद नही कर रहा है.He is not helping me.
सीता पत्र लिख चुकी है.Sita has written a letter.
मोहन अपना कार्य नही किया है.Mohan has not done his work.
मैं दो घंटो से पढ़ रहा हूँ.I have been reading for hours.
वह मुझे घंटो से देख रही है.She has been watching me for hours.
उसने मुझे दोखा दिया.She deceived me.
वह सुन रही थी.She was listening.
उसके आने के पहले मैं चला गया था.I had gone before she came.
क्या तुम्हारे जाने से पहले वह वहां आ चुकी थी?Had she come there before you went?
वह मुखे दो वर्षो से जानती थी.She had been know me for 2 years.
मैं सुबह से पढ़ रहा था.I had been reading since morning.
मैं कल आपकी मदद नही करूँगा.I will not help you tomorrow.
हमलोग दिल्ली जाएँगे.We will go to Delhi.
वह मुझे याद कर रही होगी.She will be remembering me.
राधा मेरी इन्तेजार कर रही होगी .Radha will be waiting for me.
वह शाम तक यहाँ पहुँच चूका होगा.He will have reached here by evening.
वह दो घंटो से खेल रहा होगा.He will have been playing for two hours.

Tense Examples in Hindi में ऐसे वाक्यों को शामिल किया गया है जो Tense को समझने में सहायता करते है. अर्थात, इस प्रकार के Sentences आपका Concept Easily क्लियर हो जाएगा.


Discover more from Study Point Muradabad

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Response to “Tense in Hindi”

  1. Active and Passive Voice in Hindi – Payal Study Point

    […] में कुल 12 Tenses है लेकिन हम केवल अंग्रेजी के 8 Tenses को ही […]

    Like

Leave a comment

Discover more from Study Point Muradabad

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Design a site like this with WordPress.com
Get started